तुम अगर
तुम अगर साजिशें करोगे हमसे दूर जाने की
उतने ही पास आता रहूंगा मैं
तुम लाख़ कोशिश कर लो मेरा दिल तोड़ने की
उतना ही तुमसे दिल लगाता रहूंगा मैं
चाहे दुनिया से ही क्यों ना रुष्वाई कर लो
उस दुनिया में भी चला जाऊंगा मैं
अगर एक दिन पास आ गई मेरे
तो इस दिल से कहीं जाने नहीं दूंगा मैं
उतने ही पास आता रहूंगा मैं
तुम लाख़ कोशिश कर लो मेरा दिल तोड़ने की
उतना ही तुमसे दिल लगाता रहूंगा मैं
चाहे दुनिया से ही क्यों ना रुष्वाई कर लो
उस दुनिया में भी चला जाऊंगा मैं
अगर एक दिन पास आ गई मेरे
तो इस दिल से कहीं जाने नहीं दूंगा मैं
Comments
Post a Comment