बेव़ाई
आज वो हमसे प्यार करते हैं
कल किसी और के बाहों में थे
हमें वफाई का पाठ पढ़ाते हैं
जो ख़ुद बेवफ़ाई करते थे
साथ चलने के कास्मे-वादे
अभी भी खाती हो क्या
जो बीच रास्ते में ही
साथ छोड़ दिया करते थे
कल किसी और के बाहों में थे
हमें वफाई का पाठ पढ़ाते हैं
जो ख़ुद बेवफ़ाई करते थे
साथ चलने के कास्मे-वादे
अभी भी खाती हो क्या
जो बीच रास्ते में ही
साथ छोड़ दिया करते थे
Comments
Post a Comment