बचपन की याद...

वे शैशव के दिन थे न्यारे,
आसमान पर कितने तारे!
कितनी परियाँ रोज उतरतीँ,
मेरे सपने मेँ आ आ कर मिलतीँ.
" क्या भूलूँ, क्या याद करूँ ? "
 मेरे घर को या अपने बचपन को ?

Comments

Popular posts from this blog

मुखौटे का खेल

शब्दों का खिलाड़ी